दरभंगा, अप्रैल 14 -- गौड़ाबौराम। कसरौड़ स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भागवत कथा मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ. देव कृष्ण झा ने कहा कि मानव अपने जीवन में जो भी धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ आदि करते हैं उन सभी कर्मों का एकमात्र लक्ष्य होता है परमात्मा की प्राप्ति। इसलिए उस परम तत्व को प्राप्त करना ही मानव जीवन का परम लक्ष्य है। जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा में आयोजक समाजसेवी विपिन पाठक व मुख्य यजमान कुमार ज्ञानेश समेत अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...