मुरादाबाद, फरवरी 15 -- नगर के चकफाजलपुर रोड स्थित एवरग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर प्रतिभागी बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम शानदार प्रस्तुति की । शनिवार को आयोजित मुख्य अतिथि के रुप में प्रबंधक हाजी मेहंदी हसन रहे। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही सभी को अपनी दुआओं से नवाजा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम में फर्श से अर्श तक पहुंचा जा सकता है । शिक्षा के बिना मानव के जीवन में केवल अंधकार है, हमें इस अंधकार को मिटाना है। विद्यालय के प्रवक्ता नजबुल हसन ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का विकास नहीं हो सकता। इस मौके पर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रांगण में अनेक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें बालिकाओं ने देशभक्...