मैनपुरी, नवम्बर 5 -- कस्बा बेवर में खराब बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर घायल हुए संविदा बिजली कर्मचारियों की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 28 अक्तूबर की रात घायल हुए कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। कर्मचारी की मौत हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। विभाग के लोग भी शोक में डूब गए हैं। 28 अक्तूबर की रात 8 बजे बिजली केंद्र बेवर पर तैनात एसएसओ रंजीत पुत्र उदयवीर ने बिजली खराब होने की सूचना पर अकुशल कर्मचारी सोनू पुत्र रियाज अली को शटडाउन देकर लाइन ठीक करने के लिए बिजली पोल पर भेज दिया। रात आठ बजे शटडाउन दिया गया और 8:05 बजे ही एसएसओ ने बिजली सप्लाई चालू कर दी। जिससे पोल पर चढ़ा सोनू नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों हाथ और पैर जल गए। पोल से नीचे गिरने से शरीर में भी चोटें आईं। घटना के बाद उसे उप...