बागपत, अक्टूबर 10 -- शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत किया गया। जिसमें अपनी पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर कथा सुनी। महिलाओं ने सोलह सिंगार कर सूर्य देव को अध्र्य देकर उपासना की और घर के बूढ़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। सूर्योदय के उपरांत सभी सुहागिन महिलाओं भक्ति भाव से व्रत की तैयारी की। ग्रुप में एकत्र होकर सुहागिनों ने व्रत कथा सुनी, इसके उपरांत सूर्य को अध्र्य दिया। इस दौरान महिलाओं ने सोने-चांदी के आभूषणों से 16 श्रृंगार किया। गुराना रोड, नेहरू रोड, शाहमल एनक्लेव,गांधी रोड, पट्टी मेहर,पट्टी चौधराण आदि अनेक स्थानों पर महिलाओं ने परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर उपवास रख कर करवा चौथ माता की कथा सुनी। सूर्य को अघ्र्य देकर चौथ माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना की तथा परिवार जनों की सुख समृद्धि मांगी। सुबह से ह...