नोएडा, मई 26 -- नोएडा की एक महिला ने जीवनसाथी की तलाश में 56 लाख रुपए गंवा दिए। महिला ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई। उसके बाद एक आदमी ने उससे संपर्क किया और शादी करने की इच्छा जताई। महिला उसके झांसे में आ गई। उसके बाद उस आदमी ने झूठ बोलकर और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर अपने साथियों के साथ मिलकर महिला से 56 लाख रुपए ठग लिए। नोएडा के सेक्टर 41 में एक वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद 45 साल की एक महिला से कथित तौर पर 56 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कुछ हफ्ते की बातचीत के बाद एक आदमी ने उसे एयरपोर्ट पर लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों से बचाने के बहाने कथित तौर पर महिला से पैसे उधार देने के लिए कहा। महिला ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में नाम न बताने का अनुरोध करते हुए बताया कि प्रकाशभाई पटेल नामक...