वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व मधुमेह दिवस पर आईएमएस बीएचयू, एनसीडी सेक्रेटरिएट की ओर से गुरुवार को रमना पीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई और दवाएं वितरित की गईं। साथ ही दंत चिकित्सा, त्वचा रोग आदि बीमारियों पर भी परामर्श दिया गया। लोगों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। एनसीडी सेक्रेटरिएट संयोजक प्रो. संगीता कंसल ने बताया कि हर वर्ष की तरह लोगों में गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय से जोड़ने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और मधुमेह सहित अन्य बीमारियों...