प्रयागराज, नवम्बर 14 -- विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की ओर से एसआरएन चिकित्सालय के पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने कहा कि मधुमेह एक बढ़ती हुई स्वास्थ्य चुनौती है और इसका समय पर नियंत्रण बहुत आवश्यक है। इसलिए जीवनशैली में सुधार और नियमित जांच से मधुमेह के दुष्प्रभावों को काफी हद तक रोका जा सकता है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह व मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूनम गुप्ता ने मधुमेह प्रबंधन के नए तरीकों पर प्रकाश डाला। डॉ. श्याम सुंदर ने मधुमेह के मरीजों में सामाजिक स्वास्थ्य का महत्व बताया। इस दौरान नीले गुब्बारे उड़ाकर मधुमेह मुक्त समाज के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में विशेष मधुमेह...