विकासनगर, नवम्बर 18 -- जेबीआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को फार्मेसी सप्ताह पर 'टीकाकरण के प्रति जागरूकता के प्रवक्ता' विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को कैंसर के लक्षण और निदान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. कनिका कपूर ने कहा कि यह आज कैंसर भयंकर रूप ले चुका है, यदि हम अपने खान पान, जीवन शैली में सुधार करें, अपनी दिनचर्या को ठीक रखें तो इसे रोका जा सकता है। साथ ही समय रहते इसके लक्षण को पहचान कर भी कैंसर का उपचार किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से एचपीवी और हेपेटाइटिस के टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि इसका लाभ सभी को लेना चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि समय पर स्क्रीनिंग से कैंसर की संभावनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस दौरान कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अ...