मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व डायबिटिज डे पर एसकेएमसीएच में शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया की मुजफ्फरपुर शाखा के तत्वावधान में हुआ। वरीय चिकित्सक डॉ. कमलेश तिवारी और डॉ. बीबी ठाकुर ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और रोज एक्सरसाइज से डायबिटिज को दूर रखा जा सकता है। मंच संचालन कर रहीं एसकेएमसीएच मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा ने डायबिटिज के लिए आई नई दवाओं के बारे में बताया। एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, टीबी चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने डायबिटिज से बचाव की जानकारी दी। इससे पहले एपीआई अध्यक्ष डॉ. एसके पांडेय और जिला सचिव डॉ. सीके दास ने अतिथियों का स्वागत किया। एनसीडी की तर...