धनबाद, अगस्त 18 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि देश के प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ और आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुज माहेश्वरी ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव कर मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है। साथ ही इसके लिए कारगर नई दवाओं का भी उपयोग करना होगा। लखनऊ से आए डॉ महेश्वरी रविवार को गोविंदपुर में रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) झारखंड चैप्टर की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन करने से बेहतर परिणाम मिलता है। यह चिकित्सीय-वैधानिक समस्याओं से भी बचाता है। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मधुमेह और उससे जुड़ी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की। इस...