वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनपदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 'वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद' विषयक प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने की। प्रतियोगिता में वाराणसी के कुल 14 विद्यालय में 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ. श्रद्धानंद, डायट सारनाथ से हरगोविंद पुरी और राज्य हिन्दी संस्थान से डॉ. गायत्री शामिल रहे। डॉ. श्रद्धानंद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म अनुशासित रहें और शब्दों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें, जिसमें उनमें अवसाद न हो। हरगोविंद पुरी ने कहा कि जहां समस्या है वहीं संकल्प और वहीं समाधान भी है। डॉ. गायत्री ने कहा कि बच्चों को महत्वाकांक्षी होनी च...