धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवेन तिवारी, सचिव धीरज दास और कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल की चेयरपर्सन निर्मला सीतारमण से सभी दवाओं को पांच प्रतिशत स्लैब और गंभीर रोगों में उपयोग होनेवाली जीवनरक्षक दवाओं को शून्य प्रतिशत (मुक्त श्रेणी) में रखने की मांग की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि दवाइयों पर टैक्स बढ़ने का सीधा असर आम मरीजों पर पड़ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई जीएसटी सरलीकरण की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि दवाएं विलासिता की नहीं, जीवन रक्षण का साधन है। उन्होंने आवश्यक दवाओं पर अतिरिक्त कर न लगाने, विटामिन, प्रोबायोटिक्स, न्यूट्रिशनल व बेबी फूड को 5 प्रतिशत जीएसटी में रखने,...