बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- जीवनपुर स्कूल : महज एक कमरा, 45 बच्चे और शिक्षक 5 खुले आसमान के नीचे बनता है एमडीम, नहीं है किचेन शेड की सुविधा फोटो : जीवनपुर स्कूल : हरनौत प्रखंड के जीवनपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बरामदे में पढ़ाई करते बच्चे व अन्य। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग हर साल विद्यालय भवन निर्माण व अन्य बुनियादी सुविधाओं पर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च कर रहा है। लेकिन, प्रखंड के जीवनपुर प्राथमिक विद्यालय तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में विफल साबित हो रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय में नामांकित महज 45 बच्चों को पढ़ाने के लिए पांच शिक्षक तैनात कर दिये गये हैं। लेकिन, बच्चों को बैठकर पढ़ाई करने के लिए प्रर्याप्त कमरे ही नहीं हैं। महज एक कमरा है। इ में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कराने की खानापूर्ति की जा रही है। हद ...