बिजनौर, अप्रैल 13 -- ग्राम जीवनपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार की रात्रि भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम जीवनपुर में काशीराम सिंह के नेतृत्व में हनुमान जी की भव्य झांकी निकाली गई। झांकी गांव के हनुमान मंदिर से शुरू होकर गांव के गली,मोहल्ले से होती हुई मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।इस दौरान ढोल की थाप पर युवाओं ने नृत्य किया और बजरंगबली के जमकर जयकारे लगे। रविवार सुबह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह, बाबूराम,कुशल पाल सिंह, सीताराम सिंह, अमर सिंह,ब्रह्मपाल सिंह, बर्गेश राठी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...