अलीगढ़, जनवरी 22 -- गोरई, संवाददाता। अपने घर के बाहर अलाव पर ताप रहे किशोर में करीब डेढ़ माह पूर्व बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी थी। जिसमें पड़ोसी गाँव के ही तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसका राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। किशोर की बीस जनवरी की शाम तीन बजे मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुर में आठ दिसंबर को शाम के करीब साढ़े छः बजे भूपेंद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ प्रशांत घर के सामने अपने कुछ साथियों के साथ अलाव पर ताप रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने किशोर पर फायरिंग कर दी, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को जयपुर स्थित एस एम एस हॉस्पिटल ले गए। जहां करीब 45 दिन बाद उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया गया। युवक...