मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- थानाक्षेत्र का गांव जीवनपुरी का जंगल राज्य वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र से मिला हुआ है और जंगल के जिस कारण जंगली जानवर अक्सर गांव में घुस आते हैं। ग्रामीण देवेंद्र व मनोज के पालतू कुत्तों को कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया है। दो दिन में दो पालतू कुत्तों के गायब होने से गांव के लोगों को जंगल में तेंदुआ होने की आशंका के चलते गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगल में नील गाय के अवशेष भी देखे हैं जिस कारण ग्रामीण और भयभीत हैं। वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार का कहना है कि जंगल में तेंदुआ के पग मार्क की पहचान करने के लिए टीम को भेजा गया है। अभी तक तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई है। वन विभाग कर्मचारियों व स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। तेंदुआ होने की पुष्टि होते ही कैमरा व पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की अग्रिम कार्रवा...