मेरठ, अक्टूबर 22 -- जीवनपुरी इलाके में गर्भवती महिला की मौत से हड़कंप मच गया। गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि महिला की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि पति की मारपीट से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जाहिदपुर निवासी जसवंत ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी निशा की शादी तीन मार्च को जीवनपुरी निवासी राहुल पुत्र रमेश के साथ हुई थी। राहुल साईंपुरम की एक कंपनी में काम करता है। परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही राहुल दहेज को लेकर निशा के साथ मारपीट करता था। रविवार रात निशा की तबीयत बिगड़ गई। राहुल ने बताया कि वह रविवार रात करीब 10 बजे घर का काम कर रही थी, उसी दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई और बेहोश हो गई। उसे शताब्दीनगर स्थित सुशीला मेटरनिटी होम में भर्ती कराया...