पाकुड़, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के धर्मखापाड़ा गांव के पांच वर्षीय बच्चा अजमेर शेख का गलत तरीके से इलाज कर जान जोखिम में डालने के आरोप में महेशपुर थाने में नामजद आरोपित मेडिकल संचालक महबूब आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बच्चे के दादाजी कालू शेख ने गलत तरीके से इलाज कर जान जोखिम में डालने, गाली-गलौज करने समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज करवाया है। उसके दादाजी ने आरोप लगाया है कि बीते 28 अक्टूबर को बच्चा का तबीयत खराब होने के बाद उसका इलाज के लिए जीवनदीप मेडिकल संचालक महबूब आलम के पास लेकर आया था। महबूब आलम ने बच्चों का जांच कर गलत इंजेक्शन लगा दिया साथ ही कई तरह का दवाई भी दिया था। इंजेक्शन लगाने के दूसरे दिन के शाम से बच्चे का तबियत बिगड़ गया और वह पूरी तरह पारालाइज्ड हो गया। इसके बाद बच्चे का बंगाल के रामपुरहाट एवं वर्धमान अस्प...