पाकुड़, दिसम्बर 3 -- स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम ने मंगलवार शाम को महेशपुर के जीवनदीप मेडिकल संचालक महबूब आलम के दवा दुकान का जांच की। जांच टीम में ड्रग्स निरीक्षक राजेश कुमार, के.के.सिंह, महेशपुर के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू तथा डॉ.अपूर्वा हर्ष शामिल थे। टीम के द्वारा मेडिकल संचालक के फरार रहने पर उसके भांजे से बच्चों का गलत इलाज से संबंधित जानकारी लिया। साथ ही मेडिकल स्टोर में क्या-क्या दवा है। दवा खरीद बिक्री की कागजात है कि नहीं इसकी भी जांच की गई। जांच के दौरान दवा खरीद बिक्री से संबंधित कोई भी आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं की गई। टीम के अधिकारियों ने मेडिकल के अंदर का भी जांच किया जहां पर मरीजों का इलाज किया जाता है। टीम के द्वारा मेडिकल संचालक का डॉक्टर का प्रमाण पत्र है कि नहीं इसकी भी जांच की गई। टीम के सदस्यों से मिली जानकारी ...