रुडकी, जुलाई 10 -- नगर के जीवनदीप आश्रम में गुरुवार को पांच दिवसीय महोत्सव का गुरु पूर्णिमा पर पूजा-पाठ के साथ समापन किया गया। अतिथियों ने गुरु की महिमा का बखान किया। महोत्सव में कवि सम्मेलन के साथ ही श्रीमद् देवी कथा का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा पर नगर के अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों और अन्य प्रदेश से आए अतिथियों ने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्ररानंद का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी यतींद्ररानंद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है। व्यक्ति पर माता-पिता के साथ ही गुरु का भी ऋण होता है, जिसे मनुष्य को अपने जीवनकाल में उतारना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...