बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा मंगलवार को फिर जीवनदायिनी साबित हुई। सरकारी एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से मरीज के जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की। एम्बुलेंस संचालक संस्था के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल में देहली पब्लिक स्कूल के पास ई-रिक्शा पलट जाने पर ओमप्रकाश एवं उनकी पत्नी ललिता देवी निवासी रंघड़पुर के घायल होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही 7 मिनट में एम्बुलेंस घायलो के पास पहुँची। उसके उपरान्त ईएमटी रूप सिंह ने अपनी तत्परता दिखाते हुए, घायलो को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और चिकित्सालय की ओर निकले। ईएमटी ने रास्ते में ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से, ईआरसीपी टीम (लखनऊ) की मदद से प्राथमिक उपचार...