संभल, जुलाई 15 -- संभल, कार्यालय संवाददाता। एमजीएम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शासन के निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी पहल के रूप में किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. योगेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे जीवन का आधार है। पेड़ों के बिना स्वच्छ हवा, शुद्ध जल और स्थिर जलवायु की कल्पना भी नहीं की जा सकती। शहरीकरण और जनसंख्या वृद्धि ने जिस गति से वृक्षों की कटाई बढ़ाई है, उसका विपरीत असर हमारे पर्यावरण पर साफ दिखाई दे रहा है। अब यह हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बन जाती है कि हम पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें। डॉ. दुष्यंत मिश्रा ने कहा कि वृक्ष "जीवनदायिनी ऑक्सीजन" के स्रोत हैं। वे न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने,...