हमीरपुर, जनवरी 4 -- मौदहा, संवाददाता। जीवनदायिनी चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार के बाद बुंदेलखंड सृजन परिवार ने चंद्रावल नदी पर महाआरती का शुभारंभ रविवार को ग्राम पंचायत छिमौली के गोसाई घाट पर किया। इसके लिए शुक्रवार को बैठक करके योजना तैयार की गई थी। चंद्रावल नदी जिन-जिन गाँवो से होकर गुजरती है। उन गाँवो में प्रतिदिन शाम को महाआरती काआयोजन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी करनवीर सिंह ने महाआरती के बाद ग्रामीणों से कहा कि बुन्देखण्ड सृजन परिवार ने चंद्रावल नदी में माँ गंगा की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया है। यह एक पुनीत कार्य है, इससे नदी के प्रति ग्रामीणों में लगाव उत्पन्न होगा। सृजन परिवार के सरंक्षक शिवकुमार पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जो हमारे जनपद के लिए बिना बजट के इतना बड़ा पुनीत कार्य किया है। अब जिम्मेदारी हम ग्रामीणों की है। नदी का पा...