नई दिल्ली, फरवरी 19 -- जीवनजी, राणा को पैरा एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण चेन्नईÜ। पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता दीप्ति जीवनजी ने यहां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में महिलाओं की 400 मीटर टी20 दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया। सोमन राणा ने पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता होकातो सेमा को एफ57 शॉटपुट में हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। विश्व चैंपियन जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 57.85 सेकंड का समय निकालकर पीला तमगा जीता। हरियाणा की पूजा को रजत और हरियाणा की ही भुवी अग्रवाल को कांस्य मिला। पुरुषों के एफ57 शॉटपुट में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी राणा ने 14.42 मीटर के थ्रो के साथ होकातो सेमा (13.53 मीटर) को हराकर स्वर्ण जीता। एसएससीबी के शुभन जुयाल को कांस्य पदक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...