विकासनगर, जून 20 -- जीवनगढ़ में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे खुल देशी शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ठेके पर पहुंचे और उन्होंने ठेके के बाहर जमकर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। बाद में प्रदर्शनकारियों ने ठेके को बंद करवा दिया। चेतावनी दी कि अगर दोबारा ठेका खोलने का प्रयास किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। दरअअसल पहले डाकपत्थर चौकी के पीछ यह देशी शराब का ठेका था। वहां कई सालों से ठेका चल रहा था। लेकिन अब उसे वहां से हटा दिया गया। जिसके बाद ठेके को रेशम विभाग के मेन गेट के सामने खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां भी लोगों ने उसका विरोध किया। अब ठेके को रेशम विभाग के कार्यालय से सौ मीटर आगे खोला गया गया था। शुक्रवार को ही यहां माल भरना शुरू हुआ था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को ...