वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी। भेलूपुर जलकल संस्थान से महज कुछ दूरी पर स्थित जीवधीपुर (किरहिया) में कई दिनों से पेयजल संकट गहरा गया है। गंदे पेयजल आपूर्ति की शिकायत पर जलकल ने मरम्मत शुरू कराई। इसी दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने 40 से ज्यादा मकानों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में 80 मकान हैं। यहां आए दिन पेयजल की किल्लत होती है। कभी गंदा पानी आता है तो कभी पेयजलापूर्ति ही बंद हो जाती है। उनकी मानें तो पिछले माह पूर्व गंदे पेयजल आपूर्ति की शिकायत की गई थी, जिसके बाद 28 नवम्बर को मरम्मत शुरू हुई। चार दिन काम बंद हुआ तो पुराना कनेक्शन काटकर नई पाइप लाइन से आपूर्ति शुरू हुई। चार गलियों के लगभग 40 मकानों में पानी का प्रेशर नहीं मिलने से पानी नहीं पहुंच रहा है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि जेई से लेकर ज...