मोतिहारी, मई 14 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। तेज आंधी-पानी की वजह से सोमवार देर रात चकिया व मेहसी स्टेशन के बीच ओएचई तार टूट जाने से रेलखंड पर करीब सात घंटे तक परिचालन बाधित रहा। वहीं जीवधारा स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम गाड़ी संख्या 63341 की पेंटो ओएचई में फंस गयी जिससे कारण ओएचई वायर टूट गया। इस वजह से मंगलवार की शाम सात बजे तक परिचालन वााधित रहा। इस दौरान रेलखंड के कई ट्रेनें विभन्नि स्टेशनों पर घंटो रुकी रही, जिससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेहसी में इंजीनियरिंग विभाग ने रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार की अहले सुबह ओएचई को दुरूस्त किया, जिसके बाद रेलखंड पर परिचालन शुरू हो सका। मालूम हो कि सोमवार की रात 11.30 बजे आई आंधी-पानी में चकिया और मेहसी स्टेशन के बीच ओएचई टूट जाने से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ...