मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने दो दिवसीय चम्पारण दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से जीवधारा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह व समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय रेल अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने जीवधारा, चकिया, मोतीपुर व मुजफ्फरपुर स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, ...