पूर्णिया, अप्रैल 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। आस्था एवं विश्वास के प्रतीक जीवछ पोखर में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और पोखर से सटे मंदिर में पूजा-अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि पोखर में स्नान करने से संतान की प्राप्ति होती है। इसके कारण दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पोखर में डुबकी लगाने आते हैं। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर उत्तर दिशा में जलालगढ़ के कटिहार-जोगबनी रेलखंड के समीप गंगासागर पोखर के निकट यह स्थल अवस्थित है। यहां 13 से 16 अप्रैल तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। इस मंदिर में बलि नहीं दी जाती है बल्कि उस जीव को मेला में आने वाले श्रद्धालु खरीद कर अपने घर लेकर चले जाते हैं। इस बार भी बिहार के अलावा बंगाल, नेपाल आदि विभिन्न क्षेत्रों से स्नान करने के लिए पुरुष महिलाएं जीवछ पोखर में स्नान करने पहुंच रहे है...