मधुबनी, अक्टूबर 30 -- कुशेश्वरस्थान। पूर्वी अंचल की केवटगामा पंचायत के पछियारही गांव के पिछले तीन दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार की सुबह गांव के पास ही जीवछ नदी की उपधारा में उपलाता मिला। नदी में युवक का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान उक्त गांव के बिनो राय के 21 साल के पुत्र दीपक राय के रूप में की गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक राय गत 27 अक्टूबर की शाम छठ घाट से घर लौटने के बाद घरेलू सामान खरीदने के लिए केवटगामा बाजार गया था। काफी समय बीत जाने के बाद वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं मिला। परिवार के लोगों ने दूसरे दिन भी उसकी खोज जारी रखते हुए सोशल मीडिया पर भ...