बेगुसराय, फरवरी 6 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुधवार को बाइट भगवानपुर में हुई। अध्यक्षता एमडीएम बीआरपी मो. दाऊद आलम ने की। उन्होंने सभी विद्यालय प्रधानों को नए मेनू के अनुसार 15 फरवरी से एमडीएम संचालित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विद्यालय के जीर्ण-शीर्ण रसोईघर की मरम्मत के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया। साथ ही, प्रतिदिन ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम से लाभान्वित होने वाले बच्चों का डाटा इंट्री करने को कहा गया। चटाई क्रय, पोषण वाटिका,वेंडर पेमेंट आदि के बारे में भी चर्चा की गई। बीपीएम विवेक कुमार ने ई-शिक्षाकोष पर बच्चों का डाटा सुधार करने व अपार कार्ड का कार्य शीघ्रता से करने का निदेश दिया। साथ ही, एमडीए कार्यक्रम को लेकर हेल्थ मैनेजर आशुतोष गांधी व बीएमसी उदय कवि द्वारा एचएम...