मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। किसी भी वैसे सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय, यूरिनल और वाशरूम का होना नितांत आवश्यक होता है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इसकी व्यवस्था प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। चिकित्सा संस्थान में यह और भी आवश्यक है, क्योंकि वहां किसी भी समय किसी भी परिस्थिति में मरीजों और उनके स्वजन-परिजनों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में यूरिनल और वॉशरूम का प्रबंध नहीं होना अस्पताल प्रशासन के प्रबंधन पर सवाल खड़ा करता है। पुरुष मरीज परिसर में नाले किनारे काम चला रहे हैं तो महिलाओं को दरबदर होना पड़ता है। लोग सुलभ शौचालय पर निर्भर रहते हैं। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) के जीर्णोद्धार पर स्वास्थ्य विभाग हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। अस्पताल...