अंबेडकर नगर, मई 3 -- विकास खंड परिसर में मौजूद एडीओ पंचायत कार्यालय आज भी अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहा है। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की गाथा लिखने वाले कार्यालय स्वयं की सुविधाओं से वंचित हैं। कार्यालय में कर्मचारी जैसे तैसे अपने कार्यों को संपादित कर रहे हैं। परिसर में मौजूद निष्प्रयोज्य भवनों की भरमार है। उसी निष्प्रयोज्य भवनों में पंचायत सचिव जान जोखिम में डालकर अपने कार्यों को संपादित कर रहे हैं। पशु अस्पताल के रुप में संचालित पुराने भवन को निष्प्रयोज्य घोषित कर ध्वस्तीकरण का निर्देश भी जारी हो चुका है, लेकिन निष्प्रयोज्य भवन को ध्वस्त नहीं किया जा सका है, जबकि नए भवन में अस्पताल संचालित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...