खगडि़या, जनवरी 26 -- जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है महेशखूंट बस स्टैंड 1. बोले खगड़िया: जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है महेशखूंट बस स्टैंड बस स्टैंड खुले आसमान के नीचे धूप व बारिश में वाहनों का इंतजार करते हैं लोग बस स्टैंड के जीर्णोद्धार में अधिकारियों की रूचि नहीं लोगों को झेलनी पड़ रही है खासी परेशानी महेशखूंट। एक प्रतिनिधि वर्ष 1985 में तीन करोड़ की लागत से बना महेशखूंट बस बस स्टैंड जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। महेशखूंट में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा से वरीान पड़े जर्जर सरकारी बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी थी, लेकिन मुख्यमंत्री का ध्यान भी इस ओर नहीं गया। उत्तर बिहार को जोड़ने वाले एनएच-31 व रेलवे स्टेशन के बीच में बना महेशखूंट बस स्टैंड प्रशासन की अनदेखी से बदहाल है। इस बस स्टैंड में अब गाड़ी नहीं लगती है। बिजली, पानी, शौचालय तथा अन...