नवादा, फरवरी 1 -- रजौली, पंकज कुमार आर्य। उदासीन संप्रदाय के संत श्री चंद महाराज की रजौली में स्थित ऐतिहासिक सनातनी धरोहर संगत मठ अपने जीर्णोद्धार को लेकर वर्षों से प्रतीक्षारत है। लेकिन बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद द्वारा अभी तक मुकम्मल व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका है। संगत मठ के प्रबंधक संगत के जीर्णोद्धार के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से सहयोग के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। वहीं सिख धर्म के अनुयायी संगत मठ को अपनी संपत्ति बताकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से किए जाने वाले इसके विकास के रास्ते में बाधक बने हैं। गौरतलब है कि रजौली के ऐतिहासिक संगत मठ में उदासीन संप्रदाय के संत श्री चंद महाराज जी की समाधि स्थित है। इस संगत मठ में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विगत लगभग 400 ...