बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- जीरो बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं से 12 को संवाद करेंगे सीएम जिले में 113 स्थानों पर सीएम के कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण अबतक 82 हजार उपभोक्ताओं को मिल चुका है जीरो यूनिट का बिल बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से 125 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली दी जा रही है। उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने और योजना का लाभ उठाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। डीएम कुंदन कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार बताते हैं कि नालंदा जिले में 113 स्थानों पर सीएम के कार्यक्रम ...