भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। बिजली कंपनी ने वैसे उपभोक्ताओं के घर पर जीरो बिल पहुंचाना शुरू कर दिया है जिनका जुलाई में 125 यूनिट तक बिजली बिल की खपत की है। जिन्होंने 125 यूनिट से अधिक खपत की है उनके बिल में भी 125 यूनिट का शुल्क माइनस करते हुए शेष यूनिट का ही बिल दिया जा रहा है। रविवार से ही नाथनगर, मोजाहिदपुर, तिलकामांझी सहित सभी बिजली सबडिवीजन में बिजली बिल का वितरण किया जा रहा है। बिल देने जो कर्मचारी जा रहे हैं वह सीएम का संदेश लिखा पत्र भी साथ में दे रहे हैं जिसमें 125 यूनिट बिजली बिल नि:शुल्क करने की जानकारी दी गई है। पत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों की भी चर्चा है। नाथनगर के सहायक अभियंता ने बताया कि जीरो बिल का वितरण रविवार से शुरू हो गया है। यह बिल अभी उन उपभोक्ताओं को दिया गया है जिनके घर में प...