मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- सीएम के शहर आगमन को लेकर सोमवार को सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट नजर आए। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर जीरो प्वाइंट से लेकर गागन तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को हटाया गया। एमडीए ने जीरो प्वाइंट से लेकर गागन तक स्मार्ट सड़क बनाई है, जिसका उद्घाटन अभी तक नहीं हो सका है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ से फुटपाट पर कब्जा करने वालों को हटाने की कार्रवाई की गई है। दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...