मुरादाबाद, मार्च 1 -- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीरो प्वाइंट पर नगर निगम द्वारा पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को खेत मालिक ने हंगामा करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। सूचना पाकर नगर निगम के चीफ इंजीनियर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खेत मालिक से बातचीत की। विरोध करने वाले प्रॉपर्टी के मालिक का कहना है कि खेत के ठीक सामने पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। इससे खेत का फ्रंट प्रभावित हो रहा है। निगम अधिकारियों ने मामले की उच्चाधिकारियों से वार्ता की बात कही। जीरो प्वाइंट पर हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लंबे समय से स्थाई पुलिस चौकी बनाए जाने की डिमांड स्थानीय लोग कर रहे थे। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा जीरो प्वाइंट पर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू कराया गया। शनिवार को खेत मालिक मोहम्मद आरिफ कुछ लोगों क...