औरैया, नवम्बर 4 -- जीरो पॉवर्टी योजना में चयनित लाभार्थियों को शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर अंत्योदय पात्र गृहस्थी योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जाने और आवास योजना में चिन्हित लाभार्थियों का सत्यापन कर प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित करने के आदेश दिए। डीएम मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित जनपद एवं विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद व विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम पायदान ...