हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद में जीरो पॉवर्टी सर्वे के तहत चिन्हित अति गरीब और वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। इस क्रम में ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आवास से वंचित 159 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में कराए गए जीरो पॉवर्टी सर्वे में कुल 26,029 वंचित परिवार सामने आए थे। इनमें से 15,725 परिवार ऐसे हैं जिन्हें आवास उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इन परिवारों के मुखियाओं के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता सूची में दर्ज करा दिए गए हैं, ताकि उन्हें केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सर्वे में चिन्हित कुछ परिवार ऐसे भी थे, जिनक...