आगरा, दिसम्बर 12 -- जीरो पॉवर्टी वाले व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड सात दिनों के अंदर हर हाल में बनाकर दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित समन्वयक व संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह सख्त निर्देश समीक्षा जिला स्वास्थ्य समिति में सीडीओ ने दिये हैं। इसके अलावा एनआरसी में बच्चों को भर्ती नहीं की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की होगी। सीडीओ वीरेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा की। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना, आभा आईडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, एनसीडी की प्रगति एनसीडी के तहत डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर एवं आशाओं द्वारा भरे गए सी-बैक फॉर्म की समीक्षा की गई। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अपंजीकृत चिकित्सालय एवं अपंजीकृत प्रसव केंद्रों के विरुद...