अमरोहा, अगस्त 5 -- जीरो पावर्टी योजना में चयनित परिवारों को आवास, पेंशन योजना के बाद अब सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा। योजना में जिले के कुल 1424 चयनित परिवार हैं। इनके आयुष्मान कार्ड बनाने की कवायद स्वास्थ्य विभाग स्तर से तेज कर दी गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए शासन ने जीरो पावर्टी योजना शुरू की है। योजना का उद्देश्य चिन्हित परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है। जिले में योजना के कुल 1424 परिवार हैं, इनमें 1394 परिवारों को अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने के अलावा उनके आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। बाकी परिवारों के आधार कार्ड में त्रुटि का अड़ंगा लगा हुआ है। योजना के पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनने के बाद वे आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध जिले के 27 अस्पतालों समेत देशभर में कहीं भी पांच ...