लखनऊ, जून 7 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जीरो पॉवर्टी अभियान का लक्ष्य प्रत्येक निर्धनतम परिवार को भोजन, वस्त्र, चिकित्सा, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उनके लिए सतत आय का स्रोत सुनिश्चित कराना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन परिवारों के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से जीवकोपार्जन के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। मुख्य सचिव जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिह्नित परिवारों के युवाओं के उन्नयन और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु इन्वेस्ट यूपी सभागार, पिकप भवन लखनऊ में एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, हॉस्पिटैलिटी, कंस्ट्रक्शन तथा अन्य सेवा उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठानों एवं विभ...