अलीगढ़, जुलाई 2 -- सीडीओ ने श्रम विभाग के अधिकारियों को इसके लिए नामित किया सभी ब्लाकों में 16 जुलाई तक कैंप लगाकर किया जाएगा पंजीयन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जीरो पावर्टी में चयनित पात्र निर्माण श्रमिकों का उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीयन कराया जाएगा। इसको लेकर सभी ब्लाकों में कैंप लगाया जाएगा। सीडीओ ने श्रम विभाग के अधिकारियों को इसके लिए नामित किया है। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि श्रम विभाग सभी विकासखण्डों में 16 जुलाई तक कैम्प का आयोजन करेगा। जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी व कार्मिक तिथिवार निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण करेंगे। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने स्तर से सभी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायकों को निर्देशित करें ताकि इन कैम्पों की तिथि में अपने-अपने ग्राम के जी...