लखनऊ, फरवरी 6 -- मुख्य सचिव ने अपने आफिस में दिया रामसागर को ऑफर लेटर बंद हो चुके स्कूटर इंडिया की जमीन हिन्दुजा ग्रुप को दी गई थी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले परिवार के एक सदस्य को मुख्यमंत्री की जीरो पावर्टी स्कीम के तहत अशोक लीलैंड में नौकरी दी गई। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को अपने आफिस में राम सागर को हिन्दुजा ग्रुप की कम्पनी अशोका लीलैंड में नौकरी का ऑफर लेटर दिया। रामसागर को नियुक्ति पत्र मिलते ही उसकी पत्नी रूबी समेत पूरा परिवार भावुक हो उठा। रूबी के मुंह से निकला कि उन लोगों ने सपने में नहीं सोचा था कि गरीबी से उनका पीछा छूटेगा। प्रदेश सरकार ने जीरो पावर्टी स्कीम से रूबी जैसे प्रदेश के 13 लाख 57 हजार परिवारों को गरीबी से ऊबारने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में योगी सरकार तेजी से ...