अलीगढ़, मार्च 3 -- फोटो.. -गरीबी रेखा से ऊपर लाने को 21 हजार परिवारों का हुआ चयन -13 हजार के पास आवास, 2800 के पास राशन कार्ड तक नहीं -1500 बुजुर्ग वृद्धा पेंशन से भी हैं वंचित -प्रशासन की ओर से कराए गये सर्वे में आई रिपोर्ट -अब चयनित ग्रामीणों का भौतिक सत्यापन कर दिलाया जाएगा लाभ -पीएम आवास के तहत घर, समाज कल्याण से पेंशन मिलेगी -आपूर्ति विभाग गांवों में कैंप लगा कर राशन कार्ड बनाएगा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता निर्धनता के दायरे से बाहर लाने को जनपद की 12 ब्लाकों में 21 हजार से अधिक परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिसमें 13 हजार परिवार आवास विहीन मिले हैं। सर्वे के बाद अब सत्यापन का काम चल रहा है, जिसके बाद चयनित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर निर्धनता के दायरे से बाहर लाया जाएगा। चयनित परिवारों के पास जो सरकारी सुविधाएं अभी तक नहीं...