फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद। जीरो पावर्टी योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर उज्जवला कनेक्शन मिलेगा। शत यह है कि उनके पास सामान्य अथवा उज्जवला कें कनेक्शन न हों। उज्जवला क मेटी की बैठक में यह निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। डीएम ने कहा कि सबसे पहले विधवा, परित्यक्ता एवं दिव्यांग लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन जारी कराये जायें। डीएसओ ने कहा कि ऐसे लाभार्थी जिनके परिवार की मासिक आय दस हजार हो और सह सरकारी कार्मचारी न हो इस योजना से आच्छादित किया जाना है। कनेक्शन जारी किए जाने से पहले पूरी सूची उज्जवला कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की जाए। बैठक में डीएसओ सुरेंद्र यादव, गैस कंपनी के नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...