एटा, फरवरी 25 -- ग्राम पंचायतों में निवास करने वाले अत्यंत गरीब परिवारों को जीरो पावर्टी (शून्य गरीब योजना) के तहत प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 20 से अधिक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष गांधी जयंती पर प्रदेश सरकार ने शून्य गरीबी योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 25 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया गया था। कुछ परिवारों को किसी कारणवश कुछ योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था। ऐसे परिवारों को सभी प्रकार की लंबित योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सीडीओ ने बताया कि जिले में कुल 09 हजार परिवार विभिन्न विभागों की विभिन्न योजना...