बरेली, जनवरी 31 -- बरेली की 1188 ग्राम पंचायतों के 29403 गरीब परिवारों जीरो पावर्टी योजना के लिए चयनित किया गया है। डीपीआरओ ने चयनित परिवारों की सूची ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी है। दूसरे चरण में चयनित परिवारों का ग्राम समिति सत्यापन करेगी। उसके बाद योजनाओं को लाभ दिया जाएगा। पहले चरण में गरीबों को सर्वे कर चयन की प्रक्रिया पूरी करनी थी। बरेली के गांवों में 20 से 25 परिवारों को चयन जीरो पॉवर्टी योजना में किया गया है। दूसरे चरण में सत्यापन किया जाएगा। ग्राम समिति का गठन किया जा रहा है। समिति में प्रधान, पूर्व प्रधान, सरकारी स्कूल के वरिष्ठ हेडमास्टर, दो-दो अलग-अलग महिला समूहों की अध्यक्ष सत्यापन करेंगे। सत्यापन की प्रक्रिया जल्दी शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...